उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के तहत गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशु को पौष्टिक आहार के साथ स्वच्छ कपड़े नैपकिन इत्यादि दिए जाएंगे ।

image source@sarkariyojnayee

फ्री लैपटॉप योजना

इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्र/छात्रों को फ्री लैपटॉप प्रदान किये जायेंगे।

image source@technikhiwi

अटल आयुष्मान योजना

इस सरकारी योजना के अंतर्गत गरीब व कमजोर वर्ग के नागरिको को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

image source@rajyasameeksha

गौरा देवी कन्या धन योजना

इस योजना का लाभ बालिकाों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास करने के बाद दिया जाएगा।

image source@sarkariyojnaye

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना

योजना के अंतर्गत जो वृद्ध 80 वर्ष के होंगे उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से 500 रूपये दिए जाएंगे और राज्य की ओर से 700 रूपये दिए जायेंगे।

image source@abpnews

विवाह-शादी अनुदान योजना

इस योजना में बीपीएल परिवार से संबंधित लड़कियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

image source@pmmodiyojnaye

विधवा पेंशन योजना

इस योजना के तहत राज्य की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।

image source@pradhanmantrivikasyojana

उत्तराखंड 1 रू पानी कनेक्शन योजना

इस योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब परिवारों को ₹1 में पानी कनेक्शन दिया जाएगा।

image source@pmmodischemea

image source@pmmodischemea

इसी प्रकार उत्तराखंड सरकार ने और भी बहुत सी योजनाएं संचालित की है जैसे की -, मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना, सोलर वाटर हीटर सब्सिडी योजना, घसियारी कल्याण योजना, इत्यादि।

ऐसे ही interesting facts और जानकारी के लिए हमारी website  को visit करें।