THAMRI KUND: ये है उत्तराखंड की जादुई झील

पहाड़ों से घिरी हुई जंगलों के बीच स्थित ये झीलें सैलानियों का दिल जीत लेती हैं

एक जादुई झील है थमरी कुंड (THAMRI KUND)

image source@ euttaranchal

बादलों की परतों में उलट यह झील मुनस्यारी के ऊपर स्थित है.

image source@ euttaranchal

Thamri Kund समुद्र तल से लगभग 7500 फीट पर स्थित है. इतनी ऊंचाई पर होने की वजह से ही इसे जादुई झील कहा जाता है.

image source@ euttaranchal

चारों तरफ बर्फ से ढंके हुए पहाड़ देखे जा सकते हैं

image source@ insideindiatour

थमरी कुंड अपने अन्दर समेटी हुवी शांति और स्वछंदता के कारण ट्रैकरों और पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र है.

image source@justdial

मुनस्यारी के टाउनशिप से झील तक पहुंचने के लिए ट्रेक से लगभग 8 घंटे लगते हैं

image source@tripadvisor

थमरी कुंड पहाड़ों में बसा एक पवित्र झील है। यह झील बहुत ही पवित्र है इस तालाब का भी धार्मिक महत्त्व है.

image source@tripadvisor

कभी जब बारिस कम होती है तो स्थानीय लोग थामरी कुंड पहुच कर बारिस के लिए पूजा- पाठ करते है.

ट्रेन- निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन हैं यहाँ से मुनस्यारी थामरी कुंड की दूरी लगभग 305 किलोमीटर हैं