बाहरी राज्यों से वाहनों पर उत्तराखंड आने पर अब लगेगा नया टैक्स
Green Cess in Uttarakhand इस सेस का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के कार्यों के लिए किया जाएगा।
Uttarakhand परिवहन विभाग इसके लिए साफ्टवेयर तैयार कर रहा है।
बताया गया कि यह Green cess 30 रुपये से लेकर 60 रुपये तक रखा जाएगा।
राज्यों के वाहनों से अब एंट्री टैक्स के स्थान पर ग्रीन सेस लिया जाएगा।
यह सेस व्यावसायिक और निजी, दोनों ही प्रकार के वाहनों से लिया जाएगा।
केवल दोपहिया वाहन और ट्रैक्टर को इससे छूट रहेगी।
इस सेस (green cess) का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के कार्यों के लिए किया जाएगा।
परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के लिए राज्य में नए वाहनों की खरीद अथवा टैक्स जमा कराते समय ग्रीन सेस लेता है
राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों से सेस वसूलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नंबर प्लेट रिकगनिशन (एनपीआर) कैमरों का सहारा लिया जाएगा।
ऐसे ही interesting facts और जानकारी के लिए हमारी website - Uttarakhand99.com को visit करें।
Learn more